राजनांदगांव : भर्रीटोला संकुल केंद्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला घोरदा में एक जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मसिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पटेल टेकराम पटेल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री मसिया ने छह लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति विद्यालय में अहाता निर्माण के लिए दिलाने की घोषणा की। उन्होंने छात्र दैनंदिनी का विमोचन करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच नैतिक मूल्यों को बचाने एक अच्छी अंबागढ़ चौकी क्षेत्र पहल है।
आज के दौर में माता-पिता सहित उनके अन्य अभिभावक बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार के लिए प्रेरित करने ठीक से समय नहीं दे पाते, ऐसी स्थिति में बच्चों में नैतिकता का अभाव सा हो रहा है। द्ध ऐसी स्थिति में कमी को पूरा करने के लिए छात्र दैनंदिनी मील का पत्थर साबित होगा। जानकारी के अनुसार पूरे मोहला-मानपुर- चौकी जिले में इस प्रकार का नवाचार करने वाला शासकीय प्राथमिक शाला घोरदा पहला विद्यालय है, जिसका श्रेय प्राथमिक शाला घोरदा की प्रधानपाठिका श्रीमती नेमिन साहू एवं उनके सहयोगी शिक्षक कृपाराम साहू तथा संकुल समन्वयक राजेश्वर साहू को जाता है।
Comments