राजनांदगाव : संस्कारधानी राजनांदगाव में बाल भारती पब्लिक स्कूल ने 28वें फाउंडेशन दिवस पर 01 जुलाई 2024 को शाला परिसर में "बैक टू स्कूल कार्निवाल " के नाम से कार्निवाल थीम में स्कूल को सजाया गया. जिसमे विद्यार्थियों के लिए तरह तरह की गतिविधिया छात्रों के मनोरजनं के लिए फन गेम्स, फ़ूड जोन , डांस जोन एवं गेम्स जोन का आयोजन किया गया । बच्चो का स्वागत कार्टून करैक्टर के द्वारा एवं हस्तनिर्मित बैच पहनाकर छात्रों का स्वागत किया गया. तत्पश्चात सामूहिक प्रार्थना के बाद केक काटकर 28वां फाउंडेशन दिवस मनाया गया.
प्राचार्य श्रध्द्दा पांडेय रेड्डी के द्वारा छात्रों को आशीर्वाद वचन दिया गया एवं आने वाले सत्र में नए उत्साह से भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया गया . पालकों की उपस्तिथि उत्साहवर्धक रही . पालकों ने अपने बच्चों के साथ कार्निवाल में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. संस्था के सचिव श्री तथागत पांडे सर, डाइरेक्टर नरसिम्हा रेड्डी सर, डाइरेक्टर श्रीमती रितिका पांडे तिवारी एवं संस्था के समस्त सभी शिक्षकगणों की मुख्य भूमिका रही. पूरा माहौल कार्निवलमय रहा.
Comments