 
                                                
                                                                                   
                                
डोंगरगढ़ : जिले के सांसद संतोष पांडे के हाथों आयुर्वेदिक ग्राम बेलगांव में विधिवत रिबन काटकर यहां नवनिर्मित सामुदायिक भवन, सहाड़ा देव मंच व शासकीय प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्षा का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्रर सिंह बन्नोआना, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम, महामंत्री कचरू साहू, लाल बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष बोधी राम साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष तामेश्वर साहू, प्राचार्य कालिंद्री तिवारी उपस्थित थी। इस दौरान अतिथियों के हाथों साल परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया गया। सांसद श्री पांडे ने ग्राम में हुए विकास कार्यों के लिए सरपंच छबील साहू की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से दूसरी बार मुझे सेवा करने का मौका मिला है। सरपंच के नेतृत्व में गांव में प्रधानमंत्री आवास के तहत लगभग 240 आवास बनाए गए, जो की तारीफ के काबिल है।
जल्द ही प्रधानमंत्री के अर्थक प्रयास से जिला में पुल-पुलिया, रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया गया और आने वाले दिनों में अनेक विकास जिले में कराए जाएंगे, जिस प्रकार डोगरगढ़ में प्रसाद योजना कार्य शुरू हुआ है, उसी प्रकार जल्द ही परिक्रमा मार्ग भी बनाया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए ऐसा काम करेंगे। हर कार्यकर्ता का सिर हमेशा ऊंचा रहेगा। उन्होंने जिले में दूसरी बार सांसद व तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद व्यापित किया। कार्यक्रम में सरपंच छबील साहू द्वारा ग्राम में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए अपनी मांगों को सांसद के समक्ष रखा, जिसे जल्द ही पूरा करने का सांसद द्वारा मंच के माध्यम से आश्वासन दिया गया। इस दौरान उपसरपंच रूपा कंवर, प्राचार्य राजेश शर्मा, ग्राम सचिव धीरेंद्र धर्मगुंडे, पंच सोहद्रा साहू, कलसिया बागसवार, रवि यादव, मुरली गेडाम, देवेंद्र यदु, शिक्षक गोपी वर्मा, मनहरण गोस्वामी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।



Comments