राजनांदगांव: दिया तले अंधेरा राजनंदगांव को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है जिले में अवैध शराब परिवहन और कोच्चिये की धर पकड़ के लिए राजनांदगांव को अवार्ड मिला है मगर क्रिकेट एवं अन्य प्रकार के सट्टे खुले रूप से चल रहे हैं छोटे-छोटे लोग लिखते हैं और बड़े लोगों को दे देते हैं जिनको खाईवाल बोलते हैं हर आदमी जानता है लगभग राजनांदगांव में क्रिकेट मैं बड़े-बड़े लोग इंवॉल्व है और अन्य प्रकार के में छोटे बड़े सभी वर्ग के लोग इंवॉल्व है छोटे लोग लिखकर बड़े लोगों को दे देते हैं जिन्हें खाईवाल बोलते हैं शासन किसी का भी हो इन्हें संरक्षण मिल ही जाता है या फिर अपने बल पर संरक्षण पा लेते हैं इस कारण लोग सुसाइड कर लिए कई लोगों के के माता-पिता अपने बच्चों का कर्ज चुकाने के लिए अपना सब कुछ बिगाड़ दिए इनको अगर पूरा बंद कर देना संभव नहीं है तो कम से कम कार्रवाई हो तो कंट्रोल तो हो जाएगा यहां तो दिया तलेही अंधेरा है



Comments