राजनांदगांव : पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा मिशन जल रक्षा अंतर्गत जनसहभागिता से वृक्षारोपण महाभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम टेड़ेसरा स्थित सिंपलेक्स इंजीनियरिंग एण्ड फाऊंडरी वक्र्स द्वारा इकाई के सामने सड़क किनारे पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित होकर पौधरोपण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मिशन जल रक्षा अंतर्गत जनसहभागिता से चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाभियान को मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही पौधों का संरक्षण भी जरूरी है। उन्होंने अधिक से अधिक पोधरोपण कर ग्राम टेड़ेसरा को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने की अपील की। इस अवसर पर संस्था के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने भी पौधरोपण किया।
Comments