प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर आगे बढ़ने किया प्रोत्साहित अतिथियों ने होनहारों का बढ़ाया हौसला

प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर आगे बढ़ने किया प्रोत्साहित अतिथियों ने होनहारों का बढ़ाया हौसला

राजनांदगांव :  गुरुकुल कोचिंग संस्थान रेंगाकठेरा(बखत) में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि  जनपद सदस्य गणेश कुमार साहू , शिक्षक नवीन कुमार वर्मा एवम असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि लुकमन साहू थे। सम्मान समारोह की शुरुआत  हरे कृष्ण मंत्र के साथ शुरू किया गया। कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इसके बाद अतिथि नवीन वर्मा ने संस्थान के विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन अब्दुल कलाम के आदर्श सूत्रों की शपथ दिलाई। कक्षा 12 वीं प्रथम सुलोचना सिन्हा 85.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान नागेश साहू 85.2 प्रतिशत और  तृतीय खुशबू वर्मा 85 प्रतिशत ने प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 10 वीं में प्रथम उमा भवानी साहू 88.5 प्रतिशत, द्वितीय आदित्य साहू 87.3 प्रतिशत, तृतीय लिकेश्वरी वर्मा 84 प्रतिशत ने प्राप्त किया। कक्षा 10 वीं और 12 वीं प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को नकद 1000 रुपये और अन्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपहार भेंट किया गया। उपहार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जनपद सदस्य गणेश कुमार साहू ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हैं, उसी क्षेत्र में आगे बढ़े। गायन, वादन, खेल के क्षेत्र में भी भविष्य सुनहरा है। विद्यार्थियाें को केवल अपने रुचि पर फोकस करने की जरुरत हैं। फिर विद्यार्थियों को कोई सफल होने से नहीं रोक सकता। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्यात्मक के क्षेत्र में आगे बढ़ने प्रेरित किया। सम्मान समारोह को देख अभिभूत जनपद सदस्य गणेश ने कहा कि यह आयोजन तभी सफल होगा, जब विद्यार्थी इसे आत्मसात करेंगे। 

0 माता-पिता के संघर्षाें को समझें
शिक्षक नवीन वर्मा ने विद्यार्थियों को अपने बचपन की यादों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता काफी संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ाते-लिखाते हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए माता-पिता अपने सब न्यौछावर कर देते हैं। बच्चों का भी दायित्व हैं कि वे अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरकर माता-पिता के साथ-साथ स्वयं के सपनों को साकार करें। माता-पिता के संघर्षाें से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया।

असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि लुकमन साहू ने कहा कि वर्तमान समय कंम्पीटिशन का है। हर क्षेत्र में कंम्पीटिशन है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के दम पर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान में दो सौ ढाई सौ रुपये कामना भी काफी मुश्किल और चुनौती भरा है। उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने प्रेरित किया। साथ ही कृषि के क्षेत्र में विद्यार्थी किस तरह कैरियर बना सकते हैं, उसकी भी जानकारी विस्तार से साझा की। लुकमन ने कहा कि सरकारी नौकरी मिल ना  काफी मुश्किल हैं, लेकिन निरंतर मेहनत कर आसानी से भी हासिल किया जा सकता है।


सुलोचना ने 100 में 94 तो आदित्य ने लाया 97 नंबर 

गुरुकुल कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। कक्षा 12 वीं सुलोचना सिन्हा भौतिकी में 100 में 94 अंक, खुशबू वर्मा गणित में 100 में 98 अंक अर्जित किया। इसी तरह कक्षा 10 वीं आदित्य साहू गणित 100 में 97 नंबर, उमा भवानी साहू गणित में 100 में 94, टोमेश्वरी यादव ने 100 में 90 अंक अर्जित किया। सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर पुरुस्कृत किया गया। वहीं अलग-अलग गतविधियों में हिस्सा लेने, अनुशासित रहने, सहयोग करने के लिए छात्रा प्रीति वर्मा का भी सम्मान किया गया। संस्था के फाउंडर रुद्रप्रसाद सूर्यवानी ने कहा कि गांव के बच्चों को कम शुल्क में बहुमुखी शिक्षा प्रदान करना उनके लक्ष्य तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है।इस दौरान फाउंडर रुद्र प्रसाद सूर्यवानी, शिक्षक विरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षिका दामिनी साहू ,विधि साहू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments