राजनांदगांव : नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 16 के ठा.प्यारेलाल चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामुदायिक भवन में महापौर निधि अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से भवन विस्तार किया गया है। जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में वार्डवासियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर, फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू,,श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, राजेश गुप्ता चंपू,वार्ड पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा,पार्षद श्री शरद पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर हनुमान मंदिर के सामुदायिक भवन में भवन विस्तार के लिये महापौर निधि से राशि स्वीकृत की गयी, जिससे भवन बना, जिसका आज लोकार्पण किया जा रहा है।
भवन विस्तार हो जाने से अब आयोजन मंे सुविधा होगी। पूर्व में छोटे भवन के कारण धार्मिक व अन्य आयोजन के लिये भवन छोटा पडता था, भवन विस्तार होने से अब गरिमामय आयोजन किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि इसी प्रकार के विकास कार्य आवश्यकता अनुसार वार्ड में कराये जायेगे।कार्यक्रम के पूर्व में मंदिर के प. ऋषि तिवारी तथा वार्ड के मनीष मानिकपुरी, अजय सिन्हा, प्रकाश हरिहारनो, चिंकी श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने भगवान भोलेनाथ एवं बजरंगबली की पूजा अर्चनाकर भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
Comments