राजनांदगांव : 20 जुलाई को रेल सुरक्षा बल की इंस्पेक्टर तरुणा साहू जो वर्तमान मे राजनांदगाव रेल सुरक्षा बल मे पोस्ट प्रभारी है को आईकॉनिक पीस अवॉर्ड कॉउन्सिल की ओर से छत्तीसगढ़ की धरोहर पंडवानी (फोक एंड ट्रेडिशनल आर्ट ऑफ़ छत्तीसगढ़ ) के लिए आइकॉनिक हॉनररी डॉक्टरेट अवार्ड से कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया दिल्ली मे सम्मानित किया गया।यह अवार्ड छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति धरोहर पंडवानी मे 20 वर्ष के उत्कृष्ट कार्य और योगदान करने हेतु प्रदान किया गया है । तरुणा साहू ने इसी वर्ष मार्च माह में अयोध्या महोत्सव में अपनी शानदार पंडवानी की प्रस्तुति दी थी। अभी हाल ही में आईबीसी 24 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी उन्हें शक्ति सम्मान 2024 से सम्मानित किया था। श्रीमती तरुणा साहू वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सह संयोजिका है।
विदित हो श्रीमती तरुणा साहू पदम् विभूषण डॉ तीजन बाई की शिष्या है। और लगभग 9 वर्ष की उम्र से उनसे परंपरागत पंडवानी की शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न मंचों में तीजन बाई के साथ पंडवानी कार्यक्रम साझा करते आई है।
पंडवानी गायिका इंस्पेक्टर तरुणा साहू को डॉक्टर की उपाधि
20 जुलाई को रेल सुरक्षा बल की इंस्पेक्टर तरुणा साहू को, जो की वर्तमान मे रेल सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी है। उन्हें आईकॉनिक पीस अवॉर्ड कॉउन्सिल की ओर छत्तीसगढ़ की धरोहर पंडवानी (फोक एंड ट्रेडिशनल आर्ट ऑफ़ छत्तीसगढ़ ) के लिए आइकॉनिक हॉनररी डॉक्टरेट अवार्ड से कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया दिल्ली मे सम्मानित किया गया!यह अवार्ड छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति धरोहर पंडवानी मे 20 वर्ष के उत्कृष्ट कार्य और योगदान करने हेतु प्रदान किया गया है।
Comments