राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के डोंगरगांव ईई पीसी साहू ने अपनी माता श्री की याद में अपने जन्मदिन पर पीपल का पेड़ रोप कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने पीपल के वृक्ष का रखरखाव करने का भी संकल्प लिया इस अवसर पर हमले के मातहत अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित है।
उक्त अवसर पर श्री साहू ने मां की याद में पीपल पेड़ ही रोकने के सवाल पर कहा कि यह पेड़ इसलिए चुना है। उन्होंने इसलिए चुना है क्योंकि पीपल ही एक ऐसा वृक्ष होता है जो 24 घंटे प्राण वायु ऑक्सीजन देता है इस वृक्ष का बड़ा आध्यात्मिक महत्व भी है श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि वर्षों में अश्वत्थ जिसका अर्थ पीपल होता है सनातन धर्म में इसकी पूजा इसी कारण से की जाती है बौद्ध धर्म में भी पीपल की महानता का वर्णन मिलता है।
Comments