राजनंदगांवरा : जनंदगांव विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह से क्षेत्रीय पूर्व पार्षद एवं जनहित मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र मोहन लाला देबू ने बूढ़ा सागर सौंदर्यीकरण के तहत शुरू हुए सिवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट जो अधूरा पड़ा है ,को पूर्ण करने की मांग की है। श्री लाला ने कहा कि यह प्लांट पूर्ण होने पर बूढ़ा सागर में नालियों का गंदा पानी शुद्ध होकर तालाब में जाएगा जिससे कि तालाब का पानी साफ रहेगा।
देवेंद्र मोहन लाला ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हाल ही में विकास के लिए राशि जारी की है ,इस प्रपोजल में सिवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी उल्लेख है ,जिससे कि यह अधूरा प्लांट पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप ऐतिहासिक बूढ़ा सागर तालाब को सुंदर बनाना न केवल पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की मंशा है बल्कि स्वयं डॉक्टर रमन सिंह भी इस तालाब को सुंदर बनाने के इच्छुक है। उन्होंने कहा कि इस तालाब से न केवल निस्तार का काम होता है बल्कि यह तालाब मां शीतला मंदिर के बगल में स्थित होने की वजह से लोगों के लिए पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित हो सकता है। उन्होंने डॉ रमन सिंह से अनुरोध किया है कि वे इस ओर ध्यान देकर उनके द्वारा जारी राशि से इस प्लांट को पूर्ण करवाने के निर्देश दें ताकि अधूरा पड़ा काम पूरा हो सके और ऐतिहासिक बूढ़ा सागर तालाब का पानी साफ हो सके और यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में विकसित हो सके।
Comments