नरेंद्र मोदी की वैश्विक प्रसिद्धि से हर‌ हिन्दुस्तानियों का सीना गर्व से फूल रहा है : राजेश गुप्ता अग्रहरि 

नरेंद्र मोदी की वैश्विक प्रसिद्धि से हर‌ हिन्दुस्तानियों का सीना गर्व से फूल रहा है : राजेश गुप्ता अग्रहरि 

 

 

राजनांदगांव :  जिला भाजपा ‌सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती वैश्विक लोक प्रियता व प्रसिद्धि से हर‌ भारतीय‌ का सीना गर्व‌ से‌ फूला जा‌ रहा है। श्री अग्रहरि ने कहा कि हजारों साल‌ बाद देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री और जनता ‌को सेवक मिला है जो देश की जनता के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं, और‌ अपनी कर्तव्य निष्ठा से देश को सर्वाधिक ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। श्री अग्रहरि ने प्रेस को कहा कि मोदी जी अपने दबंग नेतृत्व से अच्छे अच्छों की हालत पतली कर दे रहे है, किसी की हिम्मत नहीं हो रही भारत की ओर आंख उठाकर देख सके, यही वजह है कि दुनिया के बड़े- बड़े राष्ट्राध्यक्ष मोदी जी के प्रशंसक हुए जा रहे हैं, मोदी जी से दोस्ती करना गर्व समझते हैं। श्री अग्रहरि ने कहा कि अभी हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ए्क्स पर मोदी जी के 10‌ करोड़ से ज्यादा फालोवर्स हो गए है, यह दुनिया भर में मोदी जी की लोकप्रियता और महान राजनीतिज्ञ होने का सच्चा सबूत है। पुरी दुनिया के लिए सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना करने वाला भारत देश व सनातनी सोच के चलते वसुधैव कुटुंबकम् की भावना रखने वाले हिंदुस्तान के एक-एक व्यक्ति में मोदी जैसी भावना समाई हुई है। यही वजह है कि हमारा देश वैश्विक उंचाई को‌ छूने शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। 60 सालों से देश‌ को दब्बू‌ और पिछड़ा हुआ बना कर रखने वाले लोगों ‌को भले ही नहीं भा रहा लेकिन यह देश 100 मिलियन करोड़ फालोवर्स वाले मोदी जी के नेतृत्व में जाग गया है। चीन और‌ पाकिस्तान को अपना सब कुछ समझने वाले विरोधियों ‌के झूठ के फैलाए जाल में नहीं फंसने वाला है। काठ की‌‌ हांडी बार-बार नहीं चढ़ने वाली देश का जनमानस यह जान ले समझ ले। राजेश गुप्ता अग्रहरि








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments