रामचरितमानस मास परायण आज से प्रारंभ,एक माह तक होगा पूरा मानस पाठ

रामचरितमानस मास परायण आज से प्रारंभ,एक माह तक होगा पूरा मानस पाठ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : नगर के हृदय स्धल में स्थित राम जानकी मानस मंदिर में सावन महीने का मास परायण आज 22 जुलाई से प्रारंभ होगा। शिक्षक मानस परिवार द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण माह में पूरे दिन रामचरितमानस का मास परायण पाठ विगत 13 वर्षो से करते आ रहे हैं। विदित हो कि नगर में यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही थी जिसे शिक्षक मानस परिवार द्वारा विगत वर्षों से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे है जिसमें नगर के सभी जनों का सहयोग प्राप्त होता है  पिछली बार नगर की बेटियों एवंं मानस परिवार की बेटियों ने भी पाठ किया सावन मास में शिव भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनौती पूर्ण करने की परंपरा चली आ रही है कोई जल चढ़ा कर, सावन सोमवार उपवास करके, कोई काँवर यात्रा तो कोई तीर्थाटन करके अपने को धन्य करता है। इसी प्रकार राम भक्तों द्वारा रामचरितमानस का पाठ करके अपने को धन्य करने तथा संसार को पवित्र करने का कार्य किया जाता है क्योंकि उनका मानना है कि भोलेनाथ भगवान श्रीराम को अपना  ईष्ट मानते हैं व सदैव उनका ध्यान करते हैं जो व्यक्ति पूरे सावन मास में श्रीराम का नाम या रामचरित मानस पाठ करता है उस पर भोलेनाथ की  असीम कृपा होती है मानस परिवार द्वारा आमंत्रण सह अपील की गई है कि नगर वासी स्वयं अपने बच्चों एवं पड़ोसियों के साथ संध्या बजे प्रतिदिन मंदिर पहुंचकर पाठ  में शामिल होकर पुण्य लाभ लेवें। आज शिक्षक मानस परिवार के सदस्यों को मानस मंदिर के पुजारी यज्ञेश पांडेय द्वारा विधि विधान से संकल्प कराकर पाठ प्रारंभ करायेंगे। अरण्यास करण्यास स्तुति हनुमान चालीसा पश्चात मास परायण प्रथम विश्राम का सामुहिक पाठ प्रथम दिवस किया जायेगा जिनमें कामता प्रसाद तिवारी, विनोद कुमार देवांगन, ललित वर्मा, हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, ओमप्रकाश यादव, पोषण लाल वर्मा, विमल पुरोहित, पुखराज ठाकुर, घनश्याम सिन्हा,रुपेश शर्मा , भोला पांडेय, रामकुमार साहू, केशव प्रसाद साहू, कैलाश पटेल, सुधा शर्मा,मोनिका साहू, भूमिका वर्मा, उपेन्द्र पटेल, कावेरी पटेल , देविका पटेल आदि शामिल होंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments