परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर मलेवांचल क्षेत्र में स्थित अंजनी आश्रम कुड़ेरादादर में बड़े ही धूमधाम से गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। जहां सर्व प्रथम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु पुजन कर सभी शिष्यों को गुरु दीक्षा प्रदान की गई ।
तत्पश्चात आश्रम के गुरूदेव एवं राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद् के प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण ने गुरु शिष्य परंपरा एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी शिष्यों को सही दिशा और नशा से दूर रहने एवं जीवन को सही दिशा में ले जाने की अपील करते हुए सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी कराया गया।
इस अवसर पर बालक मांझी, ईश्वरी नायक, अमृत लाल ध्रुव,किष्णा सोरी मातरबाहरा,मणि राम साहू, ठाकुर राम साहू,भीखम साहु चरभठ्ठी, नकुल यादव, तुलसी राम कोटवार हीराबतर, भुपेंद्र देवांगन, सुखराम ठाकुर रसेला,पवन कोमर्रा, दिलीप नागेश, कुड़ेरादादर, बसंत, शित टंकेश्वर सोरी , शंकर सोरी दामिनी सोरी सरायपाली, मारुति नंदन शरण महाराज के साथ ग्रामीण जन बड़ी संख्या मौजूद रहे।
Comments