राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार 22 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लखोली ग्राम में सावन के प्रथम सोमवार को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक सोनूराम साहू, वार्ड 36के पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरें,दैनिक सुबह का प्रहरी ब्यूरो चीफ अंकालू साहू के संयुक्त आतिथ्य में आयोजित किया गया।अतिथि द्वय द्वारा सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर चंदनभिषेक, माल्यार्पणकर मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने गुरुओं व आगंतुक अतिथियों की आरती कर तिलक लगाकर गुलदस्ता व श्रीफल व पेन भेंट कर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक सोनूराम साहू ने अपने उद्बोधन में अनुभव साझा कर बच्चों को कलेक्टर बनने के लिए प्रेरित किया।पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरें ने कहा ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रुप से पाठ्य सामग्री नहीं ले पातें हैं उन्हें सहयोग करने का भरोसा दिलाया।अपने अतिथि उद्गगार में पत्रकार अंकालू साहू ने शिक्षकों व स्कूल में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते श्लोक का वाचन गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥ कर छात्रों को कृतसंकल्पित होकर भीड़ से हटकर कुछ बनने के लिए एकाग्रता के साथ लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने पर जोर दिया।कार्यक्रम का संचालन लोमन साहू व आभार व्यक्त शिक्षक श्री ठाकुर सर ने किया।उक्त जानकारी श्री सोनी गुरु जी ने दी।
Comments