राजनांदगाँव : दिनांक २१/०७/२०२४ को गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कबीर आश्रम सुन्दरा में श्री अलख राम साहू उनके धर्मपत्नि मंटोरा बाई साहू पुत्र हेमंत साहू मूल निवासी निकुम वर्तमान निवासी चिखली वार्ड नं. ०५ राजनांदगाँव ने घोषणा पत्र भरकर दिनांक २२/०७/२०२४ को मेडिकल कॉलेज राजनांदगाँव में जमा कर दिया गया । मनुष्य के मरने के बाद जलाया या दफनाया जाता है क्यों ना हमारे शरीर को डॉक्टर (एम.बी.बी.एस.) बनने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मृत शरीर की आवश्यकता पड़ती है जिसे चीन फाड़ कर एवं पढ़ाई पूर्ण कर डॉक्टर बनते है और अपने जीवन काल में हजारों लोगों का इलाज कर दुख से छुटकारा दिलवाते है । इसलिए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना गया है, आंख किडनी, वगैरह दूसरे व्यक्ति का काम आ जाता है जिससे अपनी जिन्दगी अच्छे से व्यतीत करते है । यह घोषणा पत्र फार्म श्री जगदीश राम साहू के प्रेरणा से श्री डी.आर. सिन्हा व वरूण कुमार चिखली राजनांदगाँव के समक्ष भरकर मेडिकल कॉलेज राजनांदगाँव में जमा किया गया ।
Comments