पुलिस की मदद से एक लाख का गुमा सोना वापस दिलाया गया कोतवाली पुलिस की सफलता

पुलिस की मदद से एक लाख का गुमा सोना वापस दिलाया गया कोतवाली पुलिस की सफलता

राजनांदगांव  :  कोतवाली पुलिस ने एक शख्स का गुमा सोना सीसीटीवी खंगाल कर उसे पाने वाले दुर्ग के व्यक्ति के पास से वापस दिलाया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि सोने की चैन नई थी या पुरानी अगर नई थी तो उसके कागजात साथ में थे या नहीं और ना ही गुमाने वाले का पता बताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 22 जुलाई को धुलीचंद्र अग्रवाल पिता श्री डी0 पी0 अग्रवाल उम्र 46 वर्ष  थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव आकर बताया कि 20 जुलाई को के0जी0एन0 ढाबा के पास 02 नग सोने की चैन किमती लगभग 01 लाख रूपये पड़ा मिला था, जिसके मालिक का पता करने पर कोई पता नहीं चलने पर थाना लाकर पेश किया। जिस पर  थाने से स्टॉफ भेजकर के0जी0एन0 ढाबा के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक कराया गया, प्राप्त फुटेज के आधार पर उक्त सोने की चैन के मालिक मनोज मिश्रा पिता श्री छोटेलाल मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी राम नगर स्पर्श हास्पिटल के सामने सुपेला भिलाई जिला दुर्ग को पता तलाश कर, उक्त 02 नग सोने की चैन को सुपूर्द किया गया।

प्रार्थी  ने बताया कि राजनांदगांव से भिलाई जाने के दौरान मेरे जेब मे रखे चैन गुम हो गया था जिसके कारण वह बहुत परेशान था , गुम सोने की चैन थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस के  कार्यवाही के चलते सही सलामत मिल जाने से  प्राथी खुश होकर थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव स्टॉफ की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू,प्रधान आरक्षक जी सिरिल, आरक्षक रंजित चौरसिया एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments