राजनांदगांव : केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनांदगांव जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाली बजट है। एक गौरवशाली और वैभवशाली भारत के निर्माण का बजट है इस बजट में समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने, विकसित भारत का संकल्प पूरा करने और गरीब, किसान, महिलाओं के कल्याण वाला बजट देश की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा पेश किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।सबका विकास, सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास के साथ आने वाले दिनों में जब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में यह बजट उसके लिए एक प्रारंभिक प्रयास है।



Comments