राजनांदगांव : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश मोदी सरकार के बजट की खिल्ली उड़ाते हुए दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज कन्नौजे ने कहा कि जो सरकार आम और खास सभी वर्ग की जरूरत की चीजे जैसे टमाटर सहित सब्जियां तथा दालों की कीमतें नियंत्रित नहीं कर सकती वह बजट में सोना चांदी और इंपोर्टेड ज्वेलरी तथा प्लेटिनम ज्वेलरी और मोबाइल चार्ज आदि के दाम घटाकर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है।
श्री कन्नौजे ने आगे कहा कि देश की जनता उसके ऐसे बजट पर थू थू कर रही है। और सरकार को धिक्कार रही है। इस बजट में मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को ठेगा दिखा दिया है जब इस राज्य की ने 11 में से 10 सीटों पर भाजपेई सांसद चुने हैं। इसके बावजूद मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को धोखा दिया है। जबकि आंध्र प्रदेश और बिहार पर एकतरफल उठाया है।
यह छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव को भारी भेदभाव को साबित कर रहा है अब यहां के भाजपा नेता नेताओं को डबल इंजन की सरकार कह कर गढ़वाली होने से परहेज करते देखा जा रहा है।
Comments