राजनांदगांव: वरिष्ठ भाजपा नेता,ग्राम पंचायत भेड़ीकला सरपंच कृष्णा साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में किए गए प्रावधानों का स्वागत किया है। श्री कृष्णा साहू ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा,महिलाओं के विकास का एक नया अध्याय लिखेगा। केंद्र सरकार ने युवाओं के रोजगार और कौशल उन्नयन एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया हैऔर नए रोजगार पर 2 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ केंद्र सरकार ने युवा प्रतिभाओं की पूरी चिंता की है। श्री साहू ने ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए, कृषि क्षेत्र में उन्नति के लक्ष्य और सिंचाई के लिए 11,500 करोड़ रुपए का प्रावधान करते हुए 109 फसलों पर फोकस करने के साथ-साथ दलहन, तिलहन और सब्जी की पैदावार पर नई घोषणाएं करके अन्नदाताओं की खुशहाली का पक्का इंतजाम करने के लिए
प्रधानमंत्री श्री मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रतिआभार व्यक्त किया है।