राजनांदगाव: आज तहसील परिसर में वृक्ष लगाओ ब्रम्हांड बचाओ संदेश के तहत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष नीम,कदम,करंज,गुलमोहर, बादाम आदि के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया , उक्त जानकारी देते हुए अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, अधिवक्तागण श्रीमती गीता शुक्ला, श्री जगदीप गरचा, श्री एम एल साहू, श्री बृजमोहन जोशी,अशोक श्रीवास,राजकुमार चंदेल,अनिल अंबादे,मनीष वर्मा,पंकज गुप्ता,सुनील बाजपेयी,आदि लिपिको,उपस्थित नागरीकगणो द्वारा किया गया
Comments