ग्राम जिर्राटोला में चोरी करने वाले 2 चोर को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

ग्राम जिर्राटोला में चोरी करने वाले 2 चोर को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

अम्बागढ़ चौकी  : पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी वाई. पी. सिंह(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मयंक गुर्जर(भा. पु. से),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल (रा. पु. से) व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अम्बागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अं चौकी अश्वनी राठौड़ के कुशल नेतृत्व मे दिनाक 22.07.2024 को भूषण लाल भरजद्वाज उम्र 39 साल निवासी। जिरातोला थाना अं०चौकी के द्वारा उसके घर के अंदर घुसकर कर ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा आलमारी के अंदर लकर में रखे चेकदार रंग के प्लास्टिक बैग  जिसके अंदर 1 नग चांदी का करधन किमती  10,000,एक जोड़ी चांदी का बिछिया कीमती 1000, एक जोड़ी चांदी का पायल कीमती 10,000, एक जोड़ी सोने का खिनवा 15000, एवम गुललक में रखे 650 नगदी रकम एक नग विवो कंपनी काj मोबाईल कीमती 4000 चोरी करके ले गया है की रिपोर्ट पर  धारा सदर 305 (ए), 331(3) बीएनएस का अपराध कायम किया गया l आरोपी पता साजी हेतु थाना अं चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई , टीम के द्वारा चोरी की रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी की पता तलाश कर आरोपीगण 1 निलेश वैष्णव   पिता रमेश वैष्णव उम्र 35 साल 2 हेमंत बोरकर पिता दक्ष राज बोरकर उम्र 40 साल दोनो सकिनान डोगरगांव जिला राजनादगांव को हिरासत से लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी के द्वारा चोरी का सामान पेश करने पर जप्त किया गया l बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments