राजनंदगांव : जिला भाजपा झुग्गी झोपड़ी के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार शहरी क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में पट्टे को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 1998, एवं 2002 के बाद अभी तक पट्टे नहीं दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व में शहर में आधा से ज्यादा लोगों को 1 वर्ष का अस्थाई पट्टे दिया गया है जिसके कारण इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शहर के आधे आबादी में झुग्गी झोपड़ी बसा हुआ है। 1 साल का पट्टा वाले क्षेत्र संतोषी नगर, शंकर नगर, बजरंग नगर, जोगी नगर, शिवनगर, महादेव नगर, बैगा परा लखोली, नया ढाबा एवं पुराना ढाबा, राजीव नगर, ठाकुर दैईया, हॉट बाजार के सामने, मठपारा, सागर नगर, पटेल परा जोगी नगर मोती तालाब, चिखली, स्टेशन पारा, मोतीपुर, नवागांव , कन्हरपुरी जैसे क्षेत्रों में 1 वर्ष का स्थाई पट्टा होने के कारण प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला। अब जनता की निगाहें भाजपा सरकार पर टिकी हुई है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार 25 30 वर्षों से झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि झुग्गी वासी लगातार कई वर्षों से पट्टा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शहर के 40 वार्ड में झुग्गी झोपड़ी बसा हुआ है। पिछले सरकार के जन घोषणा पत्र में सभी को स्थाई पट्टा देने का कहा था परंतु कांग्रेस सरकार वोट लेकर झुग्गी वासियों को ठेंगा दिखा दिया। झुग्गी वासी अपना स्वयं का पक्का मकान हो तथा प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिले इसके लिए भाजपा सरकार पर नजर लगाए बैठे हैं।



Comments