राजनांदगांव : शासकीय पूर्व माध्यमिक एवम् प्राथमिक शाला मोखला संकुल भर्रेगांव मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन 22 जुलाई से 28 जुलाई तक किया गया।शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस की शुरुआत गुरुपूर्णिमा के साथ हुई विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण एवम् उनके उपयोग करते हुए बच्चो को शिक्षा दी गई, दूसरा दिन एफ एल एन दिवस,तीसरा दिन खेल दिवस मनाया गया जिसमे योग एवम् विभिन्न स्थानीय खेलो का आयोजन हुआ, चौथा दिन कौशल एवम् डिजिटल पहल जिसमे स्मार्ट टीवी एवम् मोबाइल के माध्यम से विभिन्न गतिविधि करवाया गया ,कारगिल विजय दिवस मनाया गया।पांचवा दिन विद्यार्थियों में विविधता में एकता की भावना विकसित करने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। छठवां दिन मिशन लाइफ इको क्लब,बाल केबिनेट का गठन कर शपथ दिलाया गया एवम कार्यो से अवगत कराया गया,वृक्षारोपण किया गया। अंतिम दिवस सामुदायिक भागीदारी दिवस के रूप में मनाया गया एवम नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम का शपथ दिलवाया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक (प्रा. शाला) जे. एल.साहू ,प्रभारी मा.शाला डी. के.चंद्राकर,शिक्षकगण डी. के. नामदेव, आर. के. यादव, श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी,श्रीमती यामिनी ठाकुर, डी.सी .साहू , एम.के .साहू, छात्र छात्राएं ,शाला प्रबंध समिति के सदस्य एवम् पालकगण उपस्थित रहे।
Comments