गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: आज दिनांक 30.07.2024 को दोपहर के समय थाना सिमगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश जांगडे एवं आरक्षक चंद्रिका प्रसाद वर्मा कानून व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम मर्राकोना की ओर जा* रहे थे, कि इसी बीच पुल के पास एक मोटरसाइकिल मैं बैठे कुछ लोग अचानक से मार्ग में मवेशी आ जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दौरान मोटरसाइकिल में एक बुजुर्ग महिला के साथ कुल 03 लोग सवार थे, जिन्हें हांथ एवं पैर में चोंटे आई थी तथा चोंट से खून भी निकल रहा था। यह स्थिति देख दोनों पुलिस स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे एवं अपने पास रखे हुए फर्स्ट एड बॉक्स में उपलब्ध चिकित्सा संसाधनों से तीनों घायलों का प्रारंभिक इलाज किया एवं मरहम पट्टी किया।* तत्पश्चात तीनों घायलों को तुरंत उचित इलाज हेतु अस्पताल जाने की हिदायत देकर रवाना किया गया।
Comments