परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा: बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज ब्लाक मुख्यालय छुरा नगर पहुंचे। जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया वहीं डाक्टरों के स्टाफ एवं पर्याप्त दवाई की स्टाक की जानकारी ली साथ ही उन्होंने मरीजों से मुलाकात करते हुए ईलाज एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों का हालचाल जाना।
वहीं डाक्टरों को सर्प दंश की दवाई बरसात के दिनों में हमेशा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध रहने की बात भी कही। वहीं इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य पन्ना लाल ध्रुव, जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर,दमेश साहू, समाज सेवी शीतल ध्रुव के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
तत्पश्चात वे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए वहीं कल सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 9.30 बजे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।