दिल्ली के राजिन्दर नगर में हुई मौतों के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों को लेकर तमाम सरकार सतर्क हो गई हैं, करीबन सभी ने अपने-अपने यहां जांत के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज बिहार सरकार द्वारा बनाई गई जांच टीम पटना में खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंची हैं। जिसे लेकर खबर आ रही है कि खान सर ने कोचिंग से जुड़े संबंधित कागजात जमा करने के लिए SDO से समय माँगा है।
नीतीश सरकार द्वारा गठित टीम ने पटना में आज कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू कर दी है। एसडीओ के नेतृत्व में बनी जांच टीम पटना के मुसल्लहपुर, नया टोला, भिखना पहाड़ी जैसे इलाकों में अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में जाकर जाँच कर रही हैं। इसी सिलसिले में टीम खान सर के कोचिंग सेंटर पहुंची। जहां कोचिंग सेंटर से जुड़े कागजात जमा करने के लिए खान सर ने एसडीओ से समय की मांग की है।
Comments