राजनांदगाव: खुज्जी विधायक भोलाराम साहू जी आज 30 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दामा बंजारी में डीलेश्वर साहू, ग्राम लाममेटा में श्रीमती जमुना यादव और नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद श्रीमती विमला कलिहारी के घर पहुंच कर भेंट मुलाकात किया और विधायक श्री साहू ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान रितेश मेश्राम, मनोज सिन्हा, नरेश शुक्ला, साधना सिंह व अन्य मौजूद रहे।