राजनांदगांव : छुरिया ब्लाक के ग्राम खोभा स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के समिति प्रबंधक मुकेश कुमार गौतम को निलंबित किया गया है। आरोप है कि समिति में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण आहरण किया है। वहीं अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, अनुशासनहीनता व लापरवाही के लिए दोषी मानते हुए समिति के प्राधिकृत अधिकारी ने कार्रवाई की है। किसानों ने फर्जी लोन की शिकायत सोसायटी प्रबंधक और बैंक कर्मचारियों के खिलाफ की है। पूरे मामले की 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश भी जारी किया गया है। इसके लिए खोभा समिति के सहकारी निरीक्षक, छुरिया सहकारिता विस्तार अधिकारी शशिकांत श्रीवास व डोंगरगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक प्रकाश शुक्ला को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। बड़ी बात यह है कि खोभा समिति के जिस प्रबंधक मुकेश कुमार गौतम को किसानों के नाम पर फर्जी लोन आहरण करने व कार्य में लापरवाही करने पर निलंबित किया है, उसे समिति प्रबंधक को बीते वर्ष 2023 में कांग्रेस के शासनकाल में किसान सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था।



Comments