8वें दिन भारत के हाथ लगी निराशा, दीपिका-मनु निशाने से चूकीं, जानिए मेडल टैली में किस नंबर पर है भारत…

8वें दिन भारत के हाथ लगी निराशा, दीपिका-मनु निशाने से चूकीं, जानिए मेडल टैली में किस नंबर पर है भारत…

फ्रांस की राजधानी पेरिस इस वक्त खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक गेम्स 2024 में डूबी हुई है. यहां 26 जुलाई से यह खेल शुरू हुए हैं, जो 11 अगस्त तक चलेंगे. 8 दिन बाद भारत मेडल टैली में 54वें नंबर पर है.

 पेरिस ओलंपिक 2024 में 8वां दिन भारत के लिए निराशा करने वाला रहा. इस दिन शूटर मनु भाकर मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं. वे 25 मीटर महिला पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं. इसके अलावा आर्चरी में दीपिका विमेंस इंडिविजुअल कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल हार गईं.

देर रात भारतीय बॉक्सर निशांत देव ने निराश किया. वे 71KG कैटेगरी का क्वार्टर फाइनल हार गए. निशांत को मैक्सिको के मार्को एलेंसो वेर्दे अल्वारेज ने 4-1 से हराया.

जानिए मेडल टैली में किस नंबर पर है भारत

भले ही भारत के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा,  लेकिन अब देश के दूसरे एथलीट मेडल जीतने के लिए दम लगाएंगे. भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक सिर्फ 3 मेडल जीते हैं, इनमें तीनों ब्रॉन्ज हैं. तीनों मेडल शूटिंग से आए हैं. मेडल टैली में भारत 3 ब्रॉन्ज के साथ 54वें नंबर पर है.

पेरिस ओलंपिक 8 दिन के बाद मेडल टैली का हाल

1. नंबर एक पर चीन है, जिसने अब तक कुल 37 मेडल जीते हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

2. दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जिसने कुल 61 मेडल जीते हैं, इनमें 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

3. तीसरे नंबर पर फ्रांस है, जिसने अब तक 41 मेडल जीते हैं. इनमें 12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

4. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने कुल 27 मेडल जीते हैं, इनमें 12 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 मेडल शामिल हैं.

5. पांचवे नंबर पर ग्रेट ब्रिटेन है, जिसने अब तक 33 मेडल जीते हैं, इनमें 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments