पशुधन विकास संगठनों ने उपसंचालक चटर्जी को हटाने की विधानसभा अध्यक्ष से की मांग 

पशुधन विकास संगठनों ने उपसंचालक चटर्जी को हटाने की विधानसभा अध्यक्ष से की मांग 


राजनांदगांव :  पशुधन विकास विभाग के अधिकारी संगठनों ने  प्रभारी उपसंचालक डॉ. अनूप चटर्जी को पद से हटाने के लिए आज डॉ. रमन सिंह से भेंटकर पत्र दिया गया, जिसमें संघ के अध्यक्ष यूके फंदियाल एवं साथी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि उपसंचालक को कई बार संघ के माध्यम से अधिकारियों को हो रही परेशानी के बारे में बताया गया, लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं समस्याओं के बारे में अत्यंत उदासीन रवैय्या रखा गया, जैसे समय पर मासिक वेतन नहीं देना, समय पर महंगाई भत्ता ना प्रदान करना, चिकित्सा बिल रोकना, सातवें वेतनमान की किस जारी न करना, उच्चतम कार्यालय के आदेशों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करना, पूर्व में दिए गए शासन से मान्यता प्राप्त संगठन के पत्रों को कोई महत्व नहीं देने एवं बार-बार स्मरण दिलाने पर भी किसी भी कार्य को न होने देना, सेवा निवृत्त साथियों के स्वतत्वों के देयकों को अनावश्यक रोक के सेवा निवृत्तों को परेशान करना इत्यादि ऐसे ही अनेक कारणों से अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त हैं। हताश अधिकारियों ने अंततः आज विधानसभा कार्यालय में डॉ. रमन सिंह को पत्र दिया गया, और इसमें कहा गया कि डॉ. अनूप चटर्जी प्रभारी उपसंचालक को हटाकर किसी योग्य उपसंचालक की पदस्थापना राजनांदगांव में किया जाए, जिससे विभाग के अधिकारी बिना किसी तनाव के राजनांदगांव की जनता को अपनी सेवाएं प्रदाय कर सकें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments