राजनांदगाँव : प्रार्थी ओम प्रकाश शर्मा पिता स्व0 श्री सीताराम शर्मा उम्र 49 वर्ष नीलगिरी पार्क वार्ड न0 23 थाना बसंतपुर जिला- राजनांदगाँव (छ.ग.) का आज दिनांक 05/08/2024 के 19/15 बजे थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने ओम जनरल स्टोर्स फुरसत के पल के पास किराना समान छोडने अपनी दुकान एक्टीवा क्रमांक CG 08 AD 1400 से गया था एक्टीवा को दुकान के सामने खडी कर समान को दुकान अंदर रखने गया और दुकान से बाहर आकर देखा तो रखे स्थान पर एक्टीवा नही थी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने शंका पर अज्ञात चोर द्वारा एक्टीवा को चोरी कर लेने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना बसंतपुर मे अपराध क्रमांक 347 /2024 धारा धारा 303(2) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया । जिले के कप्तान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपीयो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरी0 सत्यनारायण देवागन द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गई ,गठित टीम द्वारा सायबर सेल राजनांदांव की मदद से घटना स्थल के आसपास लगे सीटी टीव्ही फुटेज की मदद से आरोपीयो की पता तलाश कर चोरी की एक्टीवा को मुखबीर सूचना के आधार पर प्रथम सूचना पत्र के 24 घंटे के भीतर चोरी की एक्टीवा एंव आरोपीयो उत्तम साहू , मनीष खरे एंव अपचारी बालक के निशादेही पर गौरव पथ खंडहर के पीछे झाडियो से बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवागन एंव सायबर टीम राजनांदगांव , सउनि मनमोहन साहू ,आरक्षक 1764 मुजलाल , बी-9 पेट्रोलिंग पार्टी , की भूमिका सरहानीय रही ।



Comments