शिवमहापुराण कथा समापम अवसर‌ पर पं० मिश्रा ने संस्कार धानी वासियों के प्रति कहे आशीर्वचन

शिवमहापुराण कथा समापम अवसर‌ पर पं० मिश्रा ने संस्कार धानी वासियों के प्रति कहे आशीर्वचन

राजनांदगांव : अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं० प्रदीप मिश्रा द्वारा शहर के पद्मश्री आडिटोरियम में आयोजित पांच दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन भगवान भोलेनाथ शिव पूजन की महत्ता बताते ‌हुए महराज जी ने कहा कि एक लोटा जल में मेरे भोलेनाथ भक्तों की ‌सारी‌ समस्याओं‌‌ का हल‌ कर देते है। महराज जी ने कहा कि श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् का जाप न केवल मन व अंत:करण की शुद्धि करता है,आत्मा की भी शुद्धि करता है। भगवान शिव अपने भक्तों के सारे‌ कष्टो का हरण कर लेते हैं। कथा वाचक श्री मिश्रा जी ने श्रावण मास में छत्तीसगढ़ आना व यहां ‌के श्रद्धालु शिव भक्तों को श्री शिवमहापुराण ‌कथा का श्रवण कराना सौभाग्य की बात बताया। महराज जी के श्री शिवमहापुराण कथा वाचन के लिए आडिटोरियम में पूर्व सांसद प्रदीप गांधी , मधुसूदन यादव नगरनिगम ‌आयुक्त‌ अभिषेक गुप्ता सपत्नीक उपस्थित थे। इस दौरान पूरा आडिटोरियम खचाखच भरा रहा।कथा श्रवण के लिएभक्तों को भीड़ उमड़ी रही।इस दौरान महराज जी ‌के  श्री शिवमहापुराण का आरती पूजन पश्चात आसन ग्रहण करते ही आयोजन समिति के सदस्य व यजमानों ने महराज जी के समीप पहुंच कर नतमस्तक होते हुए उनका चरण स्पर्श किया और आशीर्वाद ग्रहण किए।

इस दौरान कथावाचक पं० प्रदीप मिश्रा जी ने संस्कार धानी वासियों के प्रति प्रेम भरे आशीर्वचन कहे और श्री शिवमहापुराण कथा के दौरान पांच दिनों तक कार्यक्रम को मिले बहुत सुंदर ढंग से‌ मीडिया कवरेज के लिए यहां के समाचार पत्रों के सम्पादक व पत्रकारों  का आभार माना और  पुलिस की चुस्त - दुरुस्त व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन व

आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। महराज जी ने कहा कि बारिश के दिनो में इतने कम समय‌ में श्री शिवमहापुराण कथा आयोजन के लिए व्यवस्था कर दिखाना संस्कार धानी वासियों के ही बस की‌ में बात है। उन्होंने भगवान शिव के भक्त दिनेश साहू व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को मंच पर बुला कर सम्मान किया। श्री शिवमहापुराण कथा ‌के‌ समापन अवसर पर महराज जी को भक्तों ने शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर विदाई दी इस दौरान उनकी आंखें नम रही। इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ ‌,पद्मश्री डाक्टर पुखराज बाफना , सेवा भावी संस्था उदयाचल के अशोक मोदी‌अमित खंडेलवाल अशोक ‌खंडेलवाल, पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों व समाज सेवियो के अलावा सैकड़ों शिव भक्तों जन उपस्थित थे जिनके द्वारा महराज जी से पुनःयहां श्रीशिवमहापुराण कथा कहने के लिए आने की लिए निवेदन‌ किया । पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु सूदन यादव ने ‌कहा कि आने वाले दिनों में शहर के किसी बड़े खुले स्थान में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं० प्रदीप मिश्रा जी की श्री शिवमहापुराण कथा कराए जाने की‌ व्यवस्था कराई जा रही है। पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि

राजनांदगांव से कथा ‌समाप्ति के बाद अगला श्री शिवमहापुराण कथा 12अगस्त‌ से 16 अगस्त तक राजधानी नया रायपुर में होने वाली है। भगवान श्री शिव के ‌भक्तो को‌ एक बार फिर ‌नया रायपुर में पं०‌मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिवमहापुराण कथा श्रवण का लाभ मिलेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments