राजनांदगांव : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लखोली ग्राम के सभागार मे प्राचार्य श्रीमती वंदना झा हायर सेकेण्ड्री स्कूल लखोली ग्राम के नेतृत्व मे पालक शिक्षक की बैठक आयोजित हुई।
सर्वप्रथम माँ शारदे की पूजा अर्चना के साथ बैठक का बारह एजेंडा -मेरा कोना .छात्र दिनचर्या .बच्चों ने आज क्या सीखा? . बच्चा बोलेगा बेझिझक.अकादमिक प्रगति /परीक्षा पर चर्चा .पुस्तक की उपलब्धता .बस्ता रहित शनिवार . विद्यार्थी का स्वास्थय परीक्षण . आय जाति निवास प्रमाण पत्र . न्यौता भोज की अवधारणा . विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं / छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी डिजीटल प्लेट फार्म के माध्यम से शिक्षा आदि विषयों पर शिक्षक चैनदास साहू प्रधान पाठक .संकुल समन्वयक लुकेश साहू. राकेश कुमार सोनी उ.व.शि . सी के प्रजापति शैलेन्द्र रूसिया ने प्रकाश डालते हुए उदाहरणों के माध्यम से लोंगों को समझाया । पालकों का छात्र के साथ कर्तव्य .महत्व को समझाया गया.।श्रीमती लूमन साहू प्रधान पाठक द्वारा- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनानेके लिये उपस्थित शिक्षक पालक को शपथ दिलाया। शैलेन्द्र रूसिया सर ने व्यवसायिक शिक्षा कीजानकारी दी।
पत्रकार अंकालू साहू ने पालकों से आग्रह किया- शिक्षक पालक कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तो बच्चों का विकास निश्चित है।
छात्र छात्राओं द्वारा विषयात्मक चर्चा मे शनिवार को बस्ताहीन पर अपने कलाकौशल . स्वास्थ जानकारी. खेल.परिसर सफाई पठन कौशल आदि क्रियाकलाप सीखने प्रस्तुत करने सुयोग्य अवसर यह -यह विचार कु.हेमलता साहू.कामनी बांसफोड़ . डाली. डिम्पल पवार. कक्षा- आठवीं लखोलीग्राम ने रखा।
एस एम सी सदस्य श्रीमती दीपिका खांंडेल्कर ने बताया - शिक्षक के गुण से.बच्चे मे रूचि जागृत होती है।
एस एम सी सदस्य- निर्मल खांडेल्कर ने बताया- मैं देखता हूँ शनिवार विभिन्न कलाकौशल विकास के लिए बच्चों को विभिन्न अवसर प्राप्त होता है।
एस एम सी सदस्य - करिस्मा बघेल नि:शुल्क पुस्तक वितरण के लिए शासन को साधूवाद प्रेषित किया।
एस एम सी सदस्य- सविता साहू - न्यौता भोज छात्रों में रूचि जागृत करता है।
उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित 25 शिक्षक . 45 पालक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने केलिए प्राचार्य महोदय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



Comments