डॉ. द्विवेदी को सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार

डॉ. द्विवेदी को सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार

 

 

  राजनांदगांव:  समता साहित्य एकेडमी भारत, यवतमाल (महाराष्ट्र) जिसका संदेश वाक्य है ‘विद्वान सर्वत्र पूज्यते’। इस राष्ट्र स्तरीय पंजीकृत संस्था द्वारा नगर के विचारप्रज्ञ, चिंतक एवं शिक्षाविद डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी को सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुरस्कार (एवार्ड) प्रदान किया गया है। उक्त पुरस्कार की घोषणा विगत 10 जून 2024 को अहमदाबाद (गुजरात) राष्ट्रीय समता साहित्य एकेडमी भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन 2024 में अतीव महत्वपूर्ण व्यक्तियों के गौरव उपस्थिति में की गई। उल्लेखनीय है कि डॉ. द्विवेदी को उक्त राष्ट्रीय एवार्ड उनके राष्ट्रबोध विमर्श, व्याख्यान, समसामयिक विचार चिंतन टीप एवं गौरवशाली भारतीय सांस्कृतिक परंपरा आधारित आख्यानों के लिए प्रदान किया गया है। स्वास्थ्यगत कारणों से सम्मेलन में उपस्थित न होने के कारण अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.एस. टांडेकर द्वारा डॉ. द्विवेदी को सम्मेलन में प्रदत्त एवार्ड को विशेष कोरियर से प्रेषित किया गया। जिसे डॉ. द्विवेदी के कार्यरत संस्था शास. कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा एवं डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता वरिष्ठ प्राध्यापक के कर कमलों से प्रदत्त किया। उक्त महत्तम राष्ट्रीय एवार्ड के लिए डॉ. द्विवेदी को सहकर्मी प्राध्यापकों, अभिन्न मित्रों और परिजनों द्वारा विशेष बधाईयाँ दी जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments