राजनांदगांव: सेजेस हाई स्कूल भर्रेगांव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के तहत विद्यालय में बच्चों के शारिरिक मानसिक व सर्वागीण विकास के लिए स्कूल व पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने हेतु संकुल भर्रेगांव में मेगा पालक शिक्षक बैठक हुई।
बैठक में संकुल के विभिन्न शालाओं के संस्था प्रमुख द्वारा मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी, आय जाति निवास प्रमाण पत्र व न्योता भोज,छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
बैठक में शामिल हुए पालकों ने भी अपने विचार प्रकट किए।इस मौके पर प्रतिभावान बच्चों व उनके पालकों का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अमित साहू, सहायक संचालक(हाथ करघा विभाग) ग्राम के उपसरपंच रोहित चंद्राकर, सेवा निवृत शिक्षाविद विष्णु केशरिया, जे आर साहू तथा आर डी साहू साथ ही संकुल प्राचार्य एस.विजयन कार्यक्रम को संबोधित किये।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नूतन लाल साहू द्वारा किया गया।उक्त बैठक में संकुल के शालाओं के प्रधान पाठक, शिक्षकगण, पालकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति बनी रही।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट संकुल समन्वयक भूपेश साहू द्वारा किया गया।
Comments