डोंगरगढ़ पुलिस ने की छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब जप्त

डोंगरगढ़ पुलिस ने की छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब जप्त

 

 

राजनांदगाव: पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक- 08.08.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि ग्राम चिद्दो पनियाजोब रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड के पास एक कार में मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब बिक्री करने है कि सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहूचा पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे जिसे घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़े एवं एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े हुये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम- *01. दिपम बघेल पिता ईश्वर चंद बघेल उम्र- 36 साल साकिन इंदिरा नगर डोंगरगढ़ एवं 02. मोहित लाउत्रे पिता पृथ्वी नाथ लाउत्रे उम्र- 26 साल साकिन बुधवारी पारा डोंगरगढ़* का रहने वाला बताये एवं फरार हुये व्यक्ति का नाम गामन निषाद निवासी बुधवारी पारा का होना बताये। 

पकड़े गये आरोपीगण से पुछताछ करने पर फरार आरोपी गामन निषाद के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से मारूती सुजूकी सियाज कार क्रमांक- सीजी 07 बीजी 9092 में शराब लाकर डोंगरगढ़ क्षेत्र में बेचने लाना बताये। आरोपीगण के कब्जे से छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब *कुल 200 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित कुल मात्रा- 36.000 बल्क लीटर किमती- 27000/-रू0, एक मारूती सुजूकी सियाज कार क्रमांक- सीजी 07 बीजी 9092 किमती- 800000/-रू0 कुल किमती- 827000/-रू0 एवं दो नग मोबाईल* को जप्त कर *धारा- 34(2), 36 आबकारी एक्ट* तहत कार्यवाही कर मौके पर पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी गामन निषाद जो आदतन शराब तस्कर है इसके पूर्व भी उसके विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ एवं आसपास के थाना में अवैध शराब परिवहन करने के कई मामले दर्ज है जिसकी पता तलाश की जा रही है। 

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, योगेश पटेल, आरक्षक प्रयंस सिंह, राजेन्द्र साहू, युगेन्द्र देशमुख, बिरंची टण्डन, चमन साहू, लीलाधर मण्डलोई एवं सायबर सेल राजनांदगांव से आरक्षक परिवेश वर्मा, हरिश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।

गिरफ्तारी आरोपी का नामः-

01. दिपम बघेल पिता ईश्वर चंद बघेल उम्र- 36 साल साकिन इंदिरा नगर डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)

02. मोहित लाउत्रे पिता पृथ्वी नाथ लाउत्रे उम्र- 26 साल साकिन बुधवारी पारा डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

जप्तीः-कुल 200 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित कुल मात्रा- 36.000 बल्क लीटर किमती- 27000/-रू0, 

एक मारूती सुजूकी सियाज कार क्रमांक- सीजी 07 बीजी 9092 किमती- 800000/-रू0 कुल किमती- 827000/-रू0 एवं दो नग मोबाईल।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments