प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज का ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत:  आसिफ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज का ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत:  आसिफ

राजनांदगाव :प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज एवं प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दू के रामनगर राजनांदगांव आगमन पर शहर जिला अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा जी के उपस्थिति में शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने कांग्रेस गमछा पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया, ततपश्चात प्रदेश अध्यक्ष जी ने हनुमान मंदिर में दर्शनकर मंदिर के सामने वृक्षारोपण किया।

ब्लाक के कार्यकता एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी हित में ऊर्जा का संचार किया मुख्य रूप से विधायक हर्षिता बघेल जी, महापौर हेमा देशमुख जी,अमित चन्द्रवँशी सहित वार्ड पार्षद मधुकर बंजारे,पार्षद सिद्दार्थ डोंगरे,पार्षद प्रतिनिधि इशाक खान, हनीफ खान,हितेश गोन्नाडे, शैलेश ठावरे,शेख अनीस,कृष्णा मेश्राम, प्रियेन्स मेश्राम,चेतन सिन्हा, मो. रफीक, संदीप सोनी राहुल देवांगन,हिमांशु बंजारी, देवेंद्र कलिहारी,राहुल खोब्रागड़े, मोनू वर्मा, घासी सिन्हा,यशु, रविन्द्र ठाकुर, तारण वर्मा, किशन सिन्हा, योगेश,जयदीप सिन्हा, अनिल सिन्हा, बृज लाला कड़वे, निर्मला, दिव्या, उर्मिला देवांगन, कांति सिन्हा, रोहित यादव, अभिषेक जेम, प्रशांत पात्रे, अलीबाबा, सत्तार खान, किशन हठीले, शिवम, प्रवीण, सुभाष, रोहित, सागर पप्पू, अनीश, शुब्बू, रोहित, बिसन, राज,रोहन, विक्की, तुसार, अजय, राहुल, अजय राजपूत, सहित महिलायें, युवा व वरिष्ठजन उपथित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments