सफाई निरीक्षण में आयुक्त 18 एकड़ एसएलआरएम सेन्टर एवं कॉलोनी में सफाई देख कर्मियों से की चर्चा

सफाई निरीक्षण में आयुक्त 18 एकड़ एसएलआरएम सेन्टर एवं कॉलोनी में सफाई देख कर्मियों से की चर्चा

 

 

राजनांदगांव:  नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज प्रातः तकनीकी व स्वास्थ्य अधिकारी के साथ सफाई निरीक्षण के दौरान 18 एकड़, वर्धमान नगर, पूनम कालोनी में सफाई निरीक्षण कर सफाई कर्मियों से सफाई संबंधी चर्चा की एवं राजस्व वसूली के लिये इंडस्ट्रीयल एरिया के कुछ प्रतिष्ठानों के स्थल में डिमांड मिलान कर कम डिमांड पर नराजगी व्यक्त कर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक से कहा कि बिल्डिंग एवं एरिया से मिलान कर डिमांड तैयार करे तथा उसके अनुसार वसूली करे, अन्यथा कार्यवाही की जावेगी। 

 आयुक्त श्री गुप्ता 18 एकड़ एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर घर घर कचरा संग्रहण संबंधी डिमांड रजिस्टर देख घर की संख्या तथा कितने घर से कितना कचरा आ रहा है कितना नहीं आ रहा है व वसूली संबंधी जानकारी ली। सेन्टर प्रभारी ने बताया कि घर एवं दुकान से नियमित कचरा संग्रहण कर उसके अनुसार यूजर चार्ज लिया जाता है। प्रभारी ने बताया कि कुछ घरो में किरायेदार भी रहते है, पर वे अलग से यूजर चार्ज नहीं देते। आयुक्त ने कहा कि सभी से नियमित रूप से यूजर चार्ज ले, नही ेदेने पर स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड प्रभारी के साथ जाकर समझाईस दे व वसूली करे तथा शासन माप दण्ड के अनुरूप कचरा संग्रहण करे एवं सेन्टर मंे ही कचरा का निपटान करे।

 आयुक्त श्री गुप्ता कालोनी में सफाई निरीक्षण कर हाजरी रजिस्टर की जॉच किये व सफाई कर्मियों से चर्चा कर कार्य करने का समय पुछकर निर्धारित समय तक कार्य करने, सड़को व गलियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिये एवं कहा कि बारिश का पानी भरने पर कच्ची नाली खोदकर निकासी करे। उन्होंने आर.क.ेनगर चौक में मवेशी पकड़ने वाले से चर्चा कर कहा कि सडकों पर बैठने व विचरण करने वाले मवेशियों को पकडे तथा मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईस देवे, नहीे मानने पर अर्थदण्ड अधिरोपित करे।

 आयुक्त श्री गुप्ता निरीक्षण के दौरान इंडस्ट्रीयल एरिया एवं ममता नगर में राजस्व वसूली की जानकारी लेने मौका मुआयना किया, आर.डी.सी. हास्पिटल एवं होण्डा व बजाज शो-रूम का स्थल निरीक्षण कर डिमांड पंजी से मिलान किये कम डिमांड पर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक पर नराजगी व्यक्त कर स्पष्टीकरण जारी करने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किये एवं सहायक राजस्व निरीक्षक से कहा कि सही नाप कर डिमांड तैयार कर वसूली करे, सम्पूर्ण क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों व घरो का डिमांड इस माह दुरूस्त कर नये डिमांड अनुसार वसूली करे तथा जिनके द्वारा सपित्तकर, जलकर, समेकितकर का भुगतान नही किया जा रहा है, उन्हे नोटिस जारी करे एवं टीम के साथ जाकर वसूली करना सुनिश्चित करे।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर, प्र.स्वच्छता निरीक्षक श्री भूषण मेश्राम, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू तथा स्वास्थ्य व राजस्व अमला उपस्थित था।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments