सलिहाभांठा में आदिवासी दिवस मनाया गया, आदिवासी समाज के बुजुर्गों व उत्कृष्ठ कार्य के लिए बच्चों को किया गया पुरस्कृत

सलिहाभांठा में आदिवासी दिवस मनाया गया, आदिवासी समाज के बुजुर्गों व उत्कृष्ठ कार्य के लिए बच्चों को किया गया पुरस्कृत

 

 राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद  : समीपस्थ ग्राम सलिहाभांठा में गांव में आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस मनाया गया। आदिवासियों की संस्कृति, जीवन शैली को दर्शाते हुए रैली के रूप में नाचते-गाते गाँव का भ्रमण किया गया।  भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति से परिचय देते इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर समाज को सही दिशा दिखाने मार्गदर्शन देने वाले बुजुर्गों में हरेलिया ध्रुव, अमोली ध्रुव, जालम बाई दीवान, दुकालु दीवान, शामबाई बरिहा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें ख़ुशांक दीवान, दीपांशु दीवान, लावण्या दीवान, प्राची दीवान, चोमेश्वर दीवान, देव्यांश दीवान, खोमेंद्र ध्रुव के साथ कराटे में बेहतर कार्य के लिए रोशनी और लाजेश्वरी को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय दीवान, कृष्ण दीवान, हितेश, Uअभिषेक, फवेश्वर, इतवारी ध्रुव, आशीष दीवान, अनिल दीवान, संतुराम ध्रुव, झड़ी दीवान, पुरुषोत्तम बरिहा, युवराज ध्रुव, फुलसिंग, दशमत ध्रुव, मायाराम दीवान गजेंद्र दीवान सहित गाँव के आदिवासी समाजिक लोगों का पूरा सहयोग रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments