छुईखदान : बरई तंबोली समाज छुईखदान द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी महोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 9 अगस्त 2024, दिन-शुक्रवार को मंगल भवन बाजार लाइन में आयोजित किया गया।नागपंचमी के अवसर पर पूजा ठाकुर दईया मंदिर में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच अयोजित किया गया। उसके बाद 11 बजे से मंगल भवन बाजार लाइन में नाग पंचमी कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समाज के बुजुर्ग सदस्यों का सम्मान किया गया।संजय महोबिया द्वारा स्व. विष्णु राम महोबिया की स्मृति में समाज के प्रतिभावान छात्रों को शील्ड और प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया, उसके बाद दोपहार 12 से बच्चों के लिए चित्रकला, रंगोली, प्रश्न मंच व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
दोपहर भोजन अवकाश के बाद सामाजिक संगठन का चुनाव कराया गया, जिसमें बरई तंबोली समाज छुईखदान अध्यक्ष के लिए समाज के वरिष्ट दिलीप महोबिया ने संजय महोबिया के नाम का प्रस्ताव किया जिसमें समाज के कृष्णकांत महोबिया और पीयूष महोबिया ने समर्थन किया, जिसमें संजय महोबिया को आम सहमति के बीच अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
दोपहार 3 बजे पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया और शाम चार बजे शोभायात्रा निकाला गया, जिसमें के वरिष्टजनों से लेकर सामाजिक बंधु उपस्थित थे। तत्पश्चात राम 8 बजे से रात्रि कालीन भोजन आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।उक्त कार्यक्रम में समाज के बालकृष्ण महोबिया, राधे महोबिया, रज्जू महोबिया, जितेंद्र महोबिया, उमाकांत महोबिया, उमाशंकर महोबिया, कपीनाथ महोबिया, संजय महोबिया, सुनील महोबिया, अशोक महोबिया, श्रीकांत महोबिया, उत्तम महोबिया, देवेंद्र महोबिया मुकेश (दादू) महोबिया सहित समाजिक बंधु उपस्थित थे।
Comments