पीएम नरेंद्र मोदी ने की महिला रेसलर विनेश फोगाट की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने की महिला रेसलर विनेश फोगाट की तारीफ

पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गया 117 भारतीय एथलीटों का दल अब देश वापस लौट आया है। इस बार ओलंपिक में एक बड़ा विवाद उस समय देखने को मिला जब भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को उनके गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से अयोग्य करार दे दिया गया था। विनेश के साथ हुई इस घटना के बाद सभी भारतीय फैंस ने काफी नाराजगी भी व्यक्त की। विनेश ने इस मामले में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में याचिका भी दाखिल की थी जिसपर 14 अगस्त को उनकी इस अपील को खारिज कर दिया गया था। वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटकर आए सभी एथलीटों के साथ मुलाकात के दौरान विनेश फोगाट की तारीफ की है।

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास

पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने गए भारतीय दल से मुलाकात की और उनसे उनके अनुभवों के बारे में भी बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने विनेश फोगाट का भी जिक्र किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि विनेश पहली ऐसी भारतीय बनीं जो कुश्ती में फाइनल तक पहुंची जो हमारे लिए एक गर्व की बात है। इससे पहले जब विनेश गोल्ड मेडल से ठीक पहले अयोग्य करार दी गईं थी तब पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि विनेश आप पूरे देश का गौरव हैं और सभी के लिए एक प्रेरणा हैं। आप ऐसी चुनौतियों से उबरने की क्षमता रखती हैं।

गोल्ड मेडल मैच से बाहर होने के बाद विनेश ने कर दिया था संन्यास का ऐलान

पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग के 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कैटेगिरी के गोल्ड मेडल मैच से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने रेसलिंग से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। विनेश ने भारत के लिए कुश्ती में एशियन गेम्स के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कई पदक अपने करियर को दौरान जीते हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments