राजनांदगांव : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय मनेरी में सयुक्त रूप से मानस मंच पर स्वतन्त्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। प्रारंभ में सभी विद्धालयो में ध्वजारोहण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ताराचंद साहू डोमन साहु कमलेश साहू एवम ग्राम पंचायत भवन में श्रीमती जुगत बाई साहू सरपंच के कर कमलों से हुआ इसके पश्चात् प्रभात फेरी ग्राम भ्रमण करते हुए नारो के गुजायमान के साथ निकली जहा प्रमुख भवनों पर ध्वजारोहण किया गया उक्त सभी कार्यों में तीनों विद्धालयो के शिक्षक छात्र उपस्थित रहे ग्राम के प्रबुद्ध जनों का विशेस सहयोग प्राप्त हुआ मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती जुगत बाई साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ताराचंद साहू द्वारा एवम विशेष अतिथि के रूप में श्री पोहन साहू जनक साहू। केवल साहू भोलाराम चंद्रवंशी खेलन सारवा टीका राम चंद्रवंशी उप सरपंच ग्राम पटेल श्री बलराम साहू कामता यादव बोधन साहू रुखखम साहू ढाल दास साहू अन्नु साहू महेंद्र साहू अश्वनी कोठले खेलन डहरे श्रीमती निर्मला साहू कुमेश्वरी साहू सोनिका साहू बबिता विश्वकर्मा गीता चंद्रवंशी शीला डहरे कुमारी बाई पार्वती साहू तिलक राम धूम्मन लाल मिथलेश चंद्रवंशी अतिथि रहे शिक्षक एवम संकुल समन्वयक नीलमणी साहू एवम मनीषा घरड़े व्याख्याता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर संकूल प्राचार्य ए आर साहू, जी ने स्वागत भाषण एवम स्वतन्त्रता दिवस व वृक्षारोपण की महत्ता को बताया श्रीमती जुगत बाई सरपंच द्वारा बच्चों को नियमित विधालय आने अच्छा पढ़ने व ग्राम विकाश की योजना को बताया श्री पोहन साहू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सही सफलता के लिए शिक्षक पालक बैठक की उपयोगिता पर चर्चा किया श्री जनक साहू केवल साहू ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे धनराज मेश्राम, श्याम निकाजू, बीरेंद्र साहू विकाश कुंजाम मनराखन देवांगन, पूर्णानन्द साहू, मुकेश यदु जी, मोनिका चंद्राकर, पुनम द्विवेदी, सरोज पाटिल, पुनम जोशी, सरस्वती सिन्हा, सुमन यादव, भुनेश्वरी कोर्राम , खेमलता खरे , विनोद शर्मा अरुंधती रत्नाकर भुनेश्वर चंद्रवंशी, जागृत साहू, , लीला बाई, चंद्र कुमार, एस एम सी सदस्य, ग्रामीणजन सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ।
Comments