राजनांदगांव : स्वतंत्रता के 78 वें पर्व पर इंग्लिश मीडियम स्कूल , अंबागढ़ चौकी , राम निवास सारडा एग्रीकल्चर कैंपस में संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया । दोनो संस्थाओं की ओर से शालेय प्राचार्य डॉ. एस के मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज को गगनाधीन कर सैल्यूट किया । राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शालेय विद्यार्थियों ने अपनी तुतली जुबान से देश भक्ति के गीत गुनगुनाए । साथ ही अपने पाठ्यक्रम में शामिल पोयम गाकर शिक्षकों एवं पालकों का दिल जीत लिया । कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री प्रजापति ने राष्ट्रीय पर्व को आत्मा से जुड़ा उत्सव बताया । इसी तरह प्राध्यापक श्री साहू ने कहा कि हमें देश में जो सुकून प्राप्त है वह हमारे संविधान के कारण ही है । कॉलेज में पदस्थ जावेद अहमद ने देश भक्ति का गीत गाकर राष्ट्रीय पर्व को ऊंचाई प्रदान की । अंत में शाला प्राचार्य डॉ .एस के मिश्रा ने अपने उद्बोधन में देश में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी दुःख व्यक्त किया । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की 2047 की प्लानिंग को देश हित में बताते हुए देशवासियों के लिए स्वर्णिम करार दिया ।
Comments