डोंगरगढ़ : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के निर्देश पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल की उपस्थिति में डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में गौ माता सत्याग्रह किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गौ-पालकों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए गौ माता को लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे और शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गौठान को तत्काल चालू किया जाए, गौ माता को सुरक्षित और संरक्षित किया जाए, रोड में बैठे हुए आवारा पशु सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाए, गांव में खेतों को नुकसान करने वाले आवारा पशुओं को गौठान में डालकर उनके लिए उचित चारे की व्यवस्था करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विधायक हर्षित स्वामी बघेल, संगठन प्रभारी प्रभा साहू, राजकुमारी सिन्हा, राजू राजपूत, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय राज चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संदीप गहैरवार, महिला ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू, संध्या देशपांडे, रेखा खोब्रागढ़े, किरण मेश्राम, इंदररपाल सिंह राजा, राजू राजपूत, शिशुपाल भारती, नरेश करसे, बनऊ राम जोशी, फिरंगी पटेल, गणपत रजक, राहुल यादव, सामशाय टांडेकर, चुम्मन साहू, बबलू भाटिया, निशा निर्मलकर, दुलीचंद बडोले, मनोज साहू, संजीव गुप्ता, बंटी गुप्ता, प्रवेश मेश्राम, प्रशांत कांडे, ओमप्रकाश महानदी, नितेश लारोकर, शिशिर मिश्रा, तरुण फूले, रिनू निर्मलकर, रूपेश वर्मा, रामजी तराणे, इमरान अहमद, किशोर अम्बादे, दिनेश साखरे, रिम्मी भाटिया, पंचराम चंदेल, जगदेव साहू, भुनेश्वर साहू, पुरण वर्मा, धनंजय वर्मा, सतानंद कंवर, डा. अमिल, हरीश भंडारी, गोकरण कोसले, पुरण वर्मा, प्रीतम साहू, भाऊ दास मेश्राम, डीके वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।



Comments