राजनांदगांव : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों एवं धार्मिक स्थलों को हो रही क्षति के विरोध में रखी गई 'हिंदू जन आक्रोश रैली' में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देने वाले सभी हिंदू समाज के प्रमुखों एवं साथ में आए सभी प्रबुद्ध नागरिक बंधुओं को, शैक्षणिक संस्थाओं, साथ ही अपनी संस्थान एवं दुकानों को स्वफूर्त बंद कर इस आक्रोश रैली में शामिल हुए सभी व्यापारीगण, विशेष रूप से पधारी देवी स्वरूप समस्त मातृ-शक्तियों, दुर्गा स्वरूप हमारी बहनों एवं शहर के - गणमान्य व्यक्तियों को प्रणाम करते हुए आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ आप सभी की गौरवशाली उपस्थिति से हिंदू जन आक्रोश रैली का विशाल स्वरूप में सफल आयोजन संपन्न हुआ जिससे हिंदू समाज में नव जागृति नव ऊर्जा का संचार हुआ है यह गौरवशाली परंपरा सदियों सदैव बनी रहे सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस रैली के संयोजक नीरज बाजपेयी की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही इस रैली को दो दिनों में सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले हमारे साथी ओमप्रकाश अग्निहोत्री अध्यक्ष विहिप, कृष्ण शुभम् महाराज, प्रशांत दुबे नंदू राम साहू, अरुण गुप्ता, अनूप श्रीवास अंकित खण्डेलवाल, संतोष सिंह, सुनील सेन, राज बहादुर, राहुल मिश्रा, प्रवीण शर्मा, आशीष पांडे आशीष तिवारी, विकास जांगिड़, प्रशांत हाथीबेड, राज तंवर, संतोष तुराटे एवं अन्य सभी हमारे साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
Comments