राजनांदगांव : ग्राम पंचायत कोलिहापुरी (टप्पा)के आश्रित ग्राम नवागांव में ग्रामीण द्वारा विगत वर्षो से गांव के इष्ट देवी शीतला माता मंदिर की नई निर्माण करने हेतु जन प्रतिनिधियों से मांग किया जा रहा था। जिसे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा द्वारा ग्रामीणों को मांग को संज्ञान में लेते हुए। शीतला मंदिर जीर्णोधार कर निर्माण हेतु 4.35 की राशि सुकृति प्रदान कर आज पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज़ भाई के मुख्य अतिथि में बड़ी संख्या में समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया गया ग्रामीणों द्वारा गांव की ईस्ट देवी के मंदिर निर्माण करने के लिए पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज़ भाई एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहु जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा का आभार व्यक्त कर बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया भूमि पूजन कार्यक्रम में विजय राज सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शहर डोंगरगढ़ संदीप गहरवार जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि बागमारे नीतू लारोकार लोकेश वर्मा युवा कांग्रेस उपसरपंच मदन सिन्हा हेमनाथ वर्मा पंच सुलोचना वर्मा पंच प्रभा बाई वर्मा पंच जयराम कोसरे पंच परमेश्वर साहू पंच लोकेश वर्मा धनसाय वर्मा देवलाल वर्मा मदन देवांगन चुन्नू राम जयराम कोमल साहु देवांगन राखी देवांगन रामगुलाल वर्मा विशालिक सिंह तुकाराम साहू ताराचंद सिंह गेंद लाल देवांगन फिरतु वर्मा साथ ही बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
Comments