राजनांदगांव: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भर्रेगांव मे 15 अगस्त 2024 को 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चों द्वारा गांव की गलियों में रैली निकाली गई। इसके उपरान्त हायर सेकेण्डरी स्कूल भर्रेगांव में ध्वजारोहण शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मनोज चंद्राकार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच संचालन नूतन लाल साहू (व्याख्याता) एवम् श्रीमती कुसुमकिरण साहू (सहा. शि. विज्ञान) द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज चंद्राकर (एसएमडीसी अध्यक्ष), अध्यक्षता श्रीमती सुलेखा चंद्राकार सरपंच), विशेष अतिथि रोहित चंद्राकर (उपसरपंच), बलभद्र चंद्राकर, दिलीप सिन्हा, विष्णु केशरिया, ओकेश्वर चंद्राकर, कुंज बिहारी चंद्राकर, भरत चंद्राकर, सचिव दीपक वैष्णव, गायत्री कुंभकार, मंदाकनी दुबे, श्रीमति रामेश्वरी निर्मलकर जनपद सदस्य राजनांदगांव के प्रतिनिधि के रुप में नील निर्मलकर, हरीश निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों के स्वागत उपरांत बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। नील निर्मलकर ने सत्र 2023-24 में कक्षा 10वी व 12वी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कुल 59 बच्चों को पुरस्कृत किया। और अपने संबोधन में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कहा कि बच्चे सालभर कड़ी मेहनत करते हैं जिनका यह छोटा सा सम्मान हैं। इसी प्रकार आगामी वर्ष के लिए भी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने की बात कही गई। इसी क्रम में रोहित चंद्राकर द्वारा देश प्रेम, एकता और एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। और अंत में संस्था के प्राचार्य द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Comments