राजनांदगाव :दिनांक 20.08.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर ऑप्स एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में पुलिस जवानों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया।
इस दौरान रक्षित केन्द्र के पुलिस जवानों को अलग-अलग दायित्व की भूमिका देकर अभ्यास कराया गया। उपद्रव करने वाले बलवाइयों को कानून व्यवस्था न तोड़ने की समझाइश देते हुए, केन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस का प्रयोग किया गया। पुलिस जवानों से आगामी कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया बलवा ड्रील अभ्यास करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए और अच्छे से बलवा ड्रील का अभ्यास किए जाने हेतु दिशानिर्देश दिया गया। रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कसेर द्वारा जवानों को ब्रीफ कर वीआईपी ड्यूटी, लॉ इन आर्डर ड्यूटी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश देकर कर अपने अनुभव को साझा कर आवश्यक बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
Comments