खैरागढ़ 20 अगस्त2024 : कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले के पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला स्तरीय मेगा ईवेंट का आयोजन किया जाना है। उन्होंने शिविर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मेगा ईवेंट के माध्यम से पीवीटीजी परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके। शिविर के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। आवेदनों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मीटिंग में बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह होना चाहिए और मीटिंग में अनुपस्थित रहने के लिए उचित कारण होना चाहिए।कलेक्टर श्री वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, उप संचालक कृषि श्री राजकुमार सोलंकी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments