खैरागढ़ 23 जुलाई 2024 : कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्यओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न दुरस्थ क्षेत्रों से आने वाले आवेदको ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। आज जनदर्शन में ग्राम जंगलपुर निवासी श्री कुम्भ लाल विश्वकर्मा द्वारा पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार नया टिकरापारा खैरागढ़ की श्रीमती सुधा यादव ने नौकरी दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। विकासखंड छुईखदान ग्राम बसगिरा के पच द्वारा प्राथमिक शाला भवन के मरम्मत करने हेतु आवेदन पत्र जमा किया गया। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे



Comments